Friday 19 August 2016

युद्ध के पश्चात

युद्ध के पश्चात

हनुमान जी ने अयोध्या प्रशासन को संजीवनी बूटी लाने के लिए की गयी यात्रा का TA Bill प्रस्तुत किया।

Auditor ने 3 ऑब्जेक्शन लगाये

1. हनुमान जी ने उस समय के राजा (भरत) से यात्रा की पूर्व अनुमति नहीं ली।

2. चूंकि हनुमान जी ग्रेड 2 के अफसर हैं अतः इन्हें हवाई यात्रा की अनुमति नहीं थी।

3. इन्हें केवल संजीवनी बूटी लाने के लिए कहा गया था परंतु इन्होंने पूरा पहाड़ उठा कर ज्यादा लगेज के साथ यात्रा की।

ऑडिटर ने बिल वापिस कर दिया,

राजा राम कुछ नहीं कर पाये और बिल को पुनः परीक्षण के लिए मार्क कर दिया।

चिंतित हनुमान जी ऑडिटर के पास पहुंचे और TA बिल का 20% ऑफर किया।

अब ऑडिटर ने पुनः परीक्षण किया और इस प्रकार

Objection Remove किये -

1. उस समय राम अपनी पादुका के माध्यम से राजा थे अतः उनकी अनुमति से यात्रा की गयी।

2.आपातकाल स्थिति में Laxman का जीवन बचाने के लिए की गयी यात्रा में ग्रेड2 अफसर को भी हवाई यात्रा की अनुमति है।

3.यदि गलत पौधा आ जाता तो पुनः यात्रा में ज्यादा खर्च होता अतः अधिक लगेज की अनुमति देते हुए बिल पास किया जाता है।

😳😆😄
जय हो एकाउंट्स विभाग की।

Thursday 18 August 2016

पेन का ढक्कन

पेन खो जाए तो नया ले सकते हो,.
.
..मगर उसका ढक्कन खो जाए तो
नया नहीं ले सकते....
.
. .
.
इसलिए लाइफ में एक बात हमेशा
याद रखना दोस्तों,......
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
....पेन हमेशा "टिचुक-टिचुक" वाला
ही लेना!!..😜😜😝😛😛😛

सीट का ऑफर

सीट का ऑफर

एक साहब सुबह - सुबह ऑफिस जाने
के लिए बस में चढे तो कंडेक्टर ने उनसे
मुस्कराते हुए पूछा , ' कल रात आप
ठीक -ठाक घर तो पहुँच गए थे न सर ?'

साहब (आश्चर्य से )
कियो ? कल रात को मुझे क्या हो गया
हो गया था ?

कंडेक्टर : एकदम टुन्न थे सर आप ।

साहब ( गुस्से से ) : अच्छा , यह तुम
कैसे कह सकते हो ? मैने तो तुमसे
बात तक नही की थी ?

कंडेक्टर : ऐसा है सर जी , कल
रात जब आप बस में बैठे थे , तो
एक मेडम बस में चढ़ी थी और
आपने उठकर उन्हें अपनी सीट
ऑफर की थी !

साहब : तो इसमे क्या हो गया ? यह
तो करना ही चाहिए । इसमें मेरे नशे
मेँ होने का क्या सम्बंध ? महिला
को सीट ऑफर करना गुनाह है क्या ?

कंडेक्टर : गुनाह तो नही है सर , पर
उस समय बस में केबल आप दो ही
पैसेंजर थे । और आपने सारा सफर
खड़े होकर किया ।😝😝😝😂